Breaking News

भोपाल दौरे पर सिंधिया, प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल व संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से हुई संगठनात्मक चर्चा

भोपाल/नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एकदिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुँचे, जहां उन्होंने सबसे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भेंट कर संगठन से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस संवाद के केंद्र में न केवल पार्टी के आगामी कार्यक्रम और संगठन की संरचना रही, बल्कि मध्यप्रदेश में विकास की दिशा और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी विमर्श किया ।
दोनों नेताओं के बीच केवल औपचारिक राजनीतिक रिश्ता नहीं, बल्कि एक गहरी वैचारिक समझ और रणनीतिक समन्वय भी है। उल्लेखनीय है कि सिंधिया स्वयं हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रस्तावक रहे हैं। खंडेलवाल की नियुक्ति के पश्चात यह उनकी सिंधिया से दूसरी महत्वपूर्ण मुलाकात है।  इससे पहले, दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में सिंधिया के आवास पर एक लंबी और रणनीतिक बैठक हो चुकी है, जहाँ संगठन की भावी दिशा को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ था।
सिंधिया ने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से भेंट
अपने निर्धारित स्थानीय कार्यक्रमों के उपरांत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संगठन की नीतियों, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा संगठनात्मक संरचना को और अधिक मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई दोनों नेताओं के बीच संवाद सौहार्दपूर्ण और आत्मीय वातावरण में संपन्न हुआ।

Loading

Back
Messenger