भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान लगातार पलटवार करने की कोशिश में गया है। लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है। भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद लाहौर एयर डिफेंस सिस्टम गंवाने पर भी उसका मन नहीं भरा है। अब पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में अटैक करने की कोशिश की है। जम्मू में गुरुवार को जोरदार धमाके सुनाई देने के बाद शहर में पूरी तरह से ब्लैकआउट देखा गया। ताजा घटनाक्रम तब हुआ जब पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाया और भारतीय वायु रक्षा तोपों ने घुसपैठ करने वाले ड्रोन को मार गिराया। वायु रक्षा प्रणाली ने जम्मू विश्वविद्यालय के पास दो ड्रोन को मार गिराया। गुरुवार रात पाकिस्तान द्वारा मिसाइल दागे जाने के बाद जम्मू में कई धमाके सुने गए। पठानकोट एयरवेज पर सायरन बजने लगे। साथ ही पठानकोट के सुजानपुर इलाके में एक ड्रोन देखा गया। सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली उधमपुर, जम्मू, अखनूर और पठानकोट में पाकिस्तान की ओर से दागे गए प्रोजेक्टाइल और ड्रोन को निशाना बना रही है।