Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी स्वामीनारायण गुरुकुल संस्थान के ‘अमृत महोत्सव’ को संबोधित करेंगे

राजकोट (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही का एमवीए नेताओं ने किया बहिष्कार

पीएमओ ने बताया कि श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान की स्थापना 1948 में राजकोट में गुरुदेव शास्त्रीजी महाराज श्री धर्मजीवनदासजी स्वामी द्वारा की गई थी। समय के साथ संस्थान का विस्तार हुआ और वर्तमान में दुनियाभर में इसकी 40 से अधिक शाखाएं हैं, जो 25,000 से अधिक छात्रों को स्कूली, स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा की सुविधाएं प्रदान करती हैं।

Loading

Back
Messenger