Breaking News

भरतपुर में पुलिस ने 40 किलो चांदी एवं 20 लाख रुपए नकदी जब्त की

राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले में लगभग 40 किलोग्राम चांदी एवं 20 लाख रुपए नकदी जब्त कर आगरा के दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर दिगंत आनंद ने बताया कि लखनपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश नम्बर की गाड़ी से लगभग 40.296 किलोग्राम चांदी के जेवरात (बिछिया और चैन) तथा 20 लाख रुपये नकद से भरा एक बैग मिला।

उन्होंने बताया कि कार में सवार आगरा निवासी रचित जैन (26) और नितिन शर्मा (18) से जब पुलिस ने चांदी और नकद राशि के संबंध में वैध बिल या दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए।
आनंद के अनुसार संदेह के आधार पर पुलिस ने तत्काल जेवरात और नकदी को जब्त कर लिया।
पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Loading

Back
Messenger