Breaking News

Sharad Pawar ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया

नयी दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया।
इस घोषणा को पार्टी में एक पीढ़ीगत बदलाव के साथ ही पवार के भतीजे अजित पवार को वस्तुत: दरकिनार करने तौर पर देखा जा रहा है, जो अपने बगावती तेवरों के लिए पहचाने जाते हैं।
पवार ने पार्टी की 24वीं वर्षगांठ पर यहां कार्यकारी अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई।
गौरतलब है कि पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी।

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force और Indian Navy का पूरा ध्यान Indian Ocean Region पर क्यों लगा है? चीन की चीख निकालने के लिए क्या तैयारी चल रही है?

पवार ने अजित पवार, छगन भुजबल, सुनील तटकरे, फौजिया खान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कहा, ‘‘प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुप्रिया सुले भी पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष होंगी।’’
इस घोषणा के बाद उदास नजर आ रहे अजित पवार मीडिया से बातचीत किए बिना ही पार्टी कार्यालय से चले गए।
अजित पवार ने 2019 में उस समय सभी को चौंका दिया था, जब उन्होंने भाजपा के साथ हाथ मिलाकर तड़के ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को लेकर अजीत पवार ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वह पवार की घोषणा से उत्साहित हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे।
पटेल ने कहा, ‘‘मैं 1999 से पवार साहब के साथ काम कर रहा हूं। इसलिए मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। बेशक, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में प्रोन्नति पाकर मैं खुश हूं। मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखूंगा।’’
पवार ने पटेल को मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, गोवा और राज्यसभा का पार्टी प्रभारी भी बनाया।
वहीं, सुले महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब में पार्टी मामलों के अलावा महिलाओं, युवाओं, छात्रों और लोकसभा से जुड़े मुद्दों की प्रभारी होंगी।
सुले ने ट्वीट किया, ‘‘प्रफुल्ल पटेल भाई के साथ कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने के लिए मैं राकांपा अध्यक्ष पवार साहब, सभी वरिष्ठ नेताओं, सहयोगियों और पार्टी समर्थकों की आभारी हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी के मेरे सहयोगियों, जिनकी वजह से हम यहां तक आए हैं, के साथ राकांपा को और मजबूत करने के लिए लगन से काम करूंगी। हम सामूहिक रूप से अपने देश के नागरिकों के व्यापक कल्याण के लिए सेवा भाव से कार्य करेंगे।’’
सुले को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाए जाने के बाद अब अजित पवार को पार्टी के मामलों पर सुले को रिपोर्ट करनी होगी। माना जा रहा है कि यह एक ऐसा कदम है, जिससे अजित को पार्टी में असहज महसूस करना पड़ सकता है।

इस बीच, अजित पवार ने ट्वीट कर पार्टी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों को बधाई दी और कहा कि राकांपा देश और राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी।
उल्लेखनीय है कि शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था।
पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था।

16 total views , 1 views today

Back
Messenger