जम्मू। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले की जांच के तहत शुक्रवार को जम्मू प्रांत के विभिन्न जिलों में सात स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आतंकवाद-रोधी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद एसआईए की कई टीम ने सुबह डोडा जिले में तीन स्थानों, रियासी जिले में दो स्थानों और रामबन तथा जम्मू जिलों में एक-एक स्थान पर एक साथ तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद है कि जब्त की गई सामग्री से आतंकवादी नेटवर्क की गहरी साजिश की तह तक पहुंचने के लिए कुछ सुराग मिलेंगे। अधिकारी ने कहा कि विभिन्न आतंकवादी संगठनों के आतंकियों और उनके क्षेत्रीय सहयोगियों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एसआईए, जम्मू में दर्ज एक मामले की जांच के तहत छापेमारी की यह कार्रवाई की गई।