तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि निवेश आकर्षित करने, मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य देश में सबसे आगे है।
सोनाटा सॉफ्टवेयर की यहां नई सुविधा का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिसंबर, 2023 में सत्ता में आने के बाद से राज्य ने लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निजी क्षेत्र में एक लाख से अधिक नौकरियां सृजित की हैं।
दावोस में विश्व आर्थिक मंच और अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान एवं सिंगापुर में निवेशक सम्मेलनों के दौरान सरकार ने दुनिया को यह विश्वास दिलाया है कि तेलंगाना का मतलब व्यापार है।
तलेंगाना इस साल दावोस में सर्वाधिक करीब 1.78 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने वाला राज्य था।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के निवेश के मामले में भारत में नंबर एक राज्य हैं।’’
रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद अब सॉफ्टवेयर और जीवन विज्ञान दोनों में जीसीसी (वैश्विक क्षमता केंद्र) केंद्र है और यह शहर एआई-तैयार डेटा केंद्रों, जीवन विज्ञान व विनिर्माण क्षेत्रों के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में भी उभरा है।
माइक्रोसॉफ्ट, कॉग्निजेंट, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और विप्रो जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों ने हैदराबाद में नए परिसर खोले हैं और विस्तार कर रही हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता अभी हैदराबाद में हो रही है और सरकार आने वाले दिनों में और अधिक वैश्विक कार्यक्रम सुनिश्चित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ वृद्धि निवेश, नौकरियों का सृजन, बेहतरीन बुनियादी ढांचे का निर्माण और सभी वर्गों के लिए कल्याण का यह संतुलन ही हमारा दृष्टिकोण है …जिसे ‘तेलंगाना राइजिंग’ कहा जाता है।’’
रेड्डी ने तेलंगाना को 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने या हैदराबाद को ‘‘ दुनिया के सबसे आश्चर्यजनक शहर’’ में बदलने के सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सोनाटा सॉफ्टवेयर जैसी कंपनियों से सहयोग का आह्वान किया।