Breaking News

Bitcoins में निवेश करने का झांसा देकर ठाणे के एक व्यवसायी से 33.65 लाख रुपये की ठगी

ठाणे। ठाणे के मीरा रोड इलाके में रहने वाले 37 वर्षीय एक व्यवसायी से 33.65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कारोबारी को बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा देकर फंसाया गया।
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी व बेईमानी से संपत्ति देने के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए आरोपियों के संपर्क में आया। फरवरी 2022 में उसे ग्रुप ‘एडमिन’ (ग्रुप का संचालन करने वाले) सहित दो लोगों से एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि अगर वह अधिक लाभ चाहता है तो बिटकॉइन निवेशक बनें।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ व्यवसायी मान गया और उसने निवेश किया। शुरुआत में उसे फायदा हुआ लेकिन बाद में उसे नुकसान हुआ और उसने पैसा लगाना बंद कर दिया। हालांकि आरोपियों ने उससे संपर्क किया और उसे अच्छा लाभ (रिटर्न) मिलने का वादा किया। उन्होंने उससे इस लाभ पर 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की। इसके बाद उसने अपने बिटकॉइन खाते के विवरण में 2,47,210 डॉलर की राशि देखी, जिसे वह तकनीकी समस्या की वजह से निकाल नहीं सका।’’
उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद व्यवसायी को एक संदेश मिला कि ‘‘अनुबंध समाप्त होने की वजह से’’ उनकी बिटकॉइन सेवाएं बंद हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के खिलाफ पुलिस कार्रवाई घबराई मोदी सरकार का कायरतापूर्ण कृत्य: पटोले

तभी दोनों आरोपी भी फरार हो गए, जिसके बाद व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है जो भारत में विनियमित नहीं है। इसका प्रचलन काफी समय से दुनिया भर के बैंककर्मियों के लिए चिंता का कारण बन गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बिटकॉइन सहित आभासी मुद्राओं का इस्तेमाल करने वालों, उसे रखने वालों और व्यापारियों को भी इसे लेकर आगाह किया है।

Loading

Back
Messenger