Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के वीडियो फुटेज सामने आने के बाद संदेह की कोई गुंजाइश नहीं: मुख्यमंत्री फडणवीस

 पिछली बार जब भारत ने पुलवामा अटैक का बदला बालाकोट एयर स्ट्राइक करके लिया था तब पाकिस्तान तो क्या भारत के खुद के राजनेताओं ने भारतीय सेना को कटघरे में खड़ा कर दिया था। बेहद संवेदनशील होने के कारण बालाकोट एयरस्ट्राइक की वीडियो ग्राफी नहीं की गयी थी लेकिन इस बार मोदी सरकार जानती थी कि उनके देश के लोग ही उन्हें कटघरे में खड़ा कर देंगे इस लिए ऑपरेशन सिंदूर की वीडियो भी सामने आयी है। भारतीय सेना ने भी खुद इसका वीडियो शेयर किया है। अब इसी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी राय दी है और भारतीय सेना की कामयाबी पर खुशी जताई है। 

इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर शिखर धवन ने लिखा कुछ ऐसा, जिसके बाद फैंस ने शहिद अफरीदी के लिए लिए मजे

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को सराहना की और कहा कि मिसाइल हमलों के वीडियो फुटेज सामने आने के बाद संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत यह सैन्य कार्रवाई की गई।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।
फडणवीस ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हम भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस कार्रवाई के लिए बधाई देते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या हर एक आतंकवादी मारा गया? कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठा दिए सवाल

यह एक सटीक हमला था जिसमें नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। इस बार हवाई हमले का वीडियो फुटेज उपलब्ध है, जिससे किसी के लिए भी इसका सबूत मांगने की कोई गुंजाइश नहीं है।’’
फडणवीस ने इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह हमला आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के संकल्प को दर्शाता है।

Loading

Back
Messenger