Breaking News

सड़क पर बस के पलट जाने से एक बच्चे समेत दो यात्रियों की मौत, 14 अन्य घायल

देहरादून जिले के सहसपुर में सोमवार को एक वाहन से टकराकर बस के सड़क पर पलट जाने से एक बच्चे समेत दो यात्रियों की मौत हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने यहां बताया कि विकासनगर से देहरादून आ रही बस सहसपुर के सिंहनीवाला क्षेत्र में एक मालवाहक वाहन से टकराकर सड़क पर पलट गयी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा एक व्यक्ति और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि 14 घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Loading

Back
Messenger