Breaking News

कौशांबी में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत

कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

क़रारी के थानाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचानपवन कुमार (25) निवासी ग्राम अह्लादपुर व संजय (24) निवासी ग्राम जुगराजपुर थाना सराय अकिल के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पवन और संजय शनिवार देर रात बाइक पर सवार होकर बारात में करारी थाना क्षेत्र के शेसा गांव जा रहे थे।

गुलामीपुर नहर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Loading

Back
Messenger