Breaking News

उप्र : पोखर में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत

सुलतानपुर जिले के बंधुआ कलां क्षेत्र में पोखर में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बंधुआ कलां क्षेत्र में बृहस्पतिवार को रामकुमार (14) और विनय (15) बकरी चराने गये थे।

इसी दौरान वे झारखंड मंदिर के पीछे बने पोखर में नहाने गये थे।
उन्होंने बताया कि बारिश के कारण पोखर में पानी ज्यादा था और नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई।
बंधुआ कलां थाने के प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Loading

Back
Messenger