Breaking News

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण… NCW ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर कड़ी असहमति व्यक्त की है तथा समाज से सशस्त्र बलों में सेवारत महिलाओं का सम्मान करने का आग्रह किया है। हालांकि एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी टिप्पणी मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल कुरैशी के खिलाफ कथित टिप्पणी के बाद पैदा हुए जनाक्रोश के बाद आई है।
 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद अब आका चीन के प्रोपेगैंडा पर भारत का प्रहार, ग्लोबल टाइम्स का ‘एक्स’ अकाउंट ब्लॉक

विजया रहाटकर ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं। इससे न केवल हमारे समाज में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है, बल्कि देश की उन बेटियों का भी अपमान होता है जो देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी एक साहसी और समर्पित अधिकारी हैं, देश की एक गौरवान्वित बेटी हैं, जिनकी सभी भारतीय प्रशंसा करते हैं और देश उनके जैसी बहादुर महिलाओं के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा, “प्रिय कर्नल सोफिया कुरैशी इस देश की एक गौरवशाली बेटी हैं, सभी देश-प्रेमी भारतीयों की बहन हैं, जिन्होंने साहस और समर्पण के साथ देश की सेवा की है।” उन्होंने कहा कि इस तरह के अपमानजनक बयानों की “कड़ी निंदा” की जानी चाहिए। दरअसल कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया जिसमें शाह को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘जिन्होंने हमारी बेटियों के सिन्दूर उजाड़े थे…हमने उनकी बहन भेज कर उनकी ऐसी की तैसी कराई।’’ शाह ने बाद में कहा, ‘‘ अगर मेरे शब्दों से समाज और धर्म को ठेस पहुंची है तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।’’ कर्नल सोफिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा थीं। 
 

इसे भी पढ़ें: LAC पर Arunachal Cabinet Meeting और Walong में Tiranga Yatra देखकर बौखलाया China

रहाटकर ने सीबीएसई के परिणामों की ओर भी इशारा किया जिसमें लड़कियों ने कई श्रेणियों में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रगतिशील राष्ट्र के लिए यह आवश्यक है कि महिलाएं आगे बढ़ें और हर क्षेत्र में नेतृत्व करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं की भागीदारी और योगदान को कम आंकना न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि देश के विकास में भी बाधा है।

Loading

Back
Messenger