Breaking News

देवरिया में महिला की जिंदा जलकर मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

देवरिया जिले के सलेमपुर कस्बे में रविवार सुबह घर में आग लगने से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सलेमपुर कस्बे के सलाहाबाद मोहल्ले में सुनीता (45) अपने बेटे-बहू और बेटी के साथ रहती थी। रविवार सुबह आग लगने से वह जिंदा जल गई और उसकी मृत्यु हो गई। वह मूल रूप से असम की रहने वाली थी।

पुलिस के मुताबिक असम के रहने वाले देवानंद ने दो शादी की थी। देवानंद की दूसरी पत्नी सुनीता अपने बेटे धनंजय एवं बहू रेशमा के अलावा बेटी सोनम के साथ सलाहाबाद मोहल्ले में किराये के मकान में पिछले तीन वर्षों से रह रही थी।

पुलिस का कहना है कि सुबह बेटे एवं बेटी कहीं गए थे और घर में सुनीता एवं उसकी बहू रेशमा मौजूद थी। पूर्वाह्न करीब 11 बजे कमरे में आग लग गई, जिसमें सुनीता जिंदा जल गई। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

सलेमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक शुक्ला ने बताया कि मौके पर श्वान दस्ते को तैनात किया गया है और फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही हैं।
उन्होंने कहा, हम मृतका के बेटे और बहू के बयान दर्ज कर रहे हैं।
सीओ ने कहा, आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Loading

Back
Messenger