Breaking News

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में डीडीए फ्लैट में आग लगने से महिला की दम घुटने से मौत

दिल्ली के वेलकम इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैट में सोमवार को आग लगने से 40 वर्षीय महिला की दम घुटने से मौत हो गयी। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘हमें अपराह्न 3.15 बजे दो मंजिला एक मकान में आग लगने की सूचना मिली। दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्हें आग बुझाने में दो घंटे लगे।
गर्ग ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

गर्ग ने बताया कि एयर कंडीशनर और बिजली के मीटर में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक महिला धुएं के कारण बेहोश पाई गई।
अधिकारी ने बताया कि एक सीएटीएस एम्बुलेंस की नर्सिंग असिस्टेंट ने उसे मृत घोषित कर दिया। गर्ग ने बताया, पीड़ित की पहचान भावना के रूप में हुई है।

Loading

Back
Messenger