Breaking News

Ballia-दबंगों की पिटाई से हुई थी युवक की मौत, विधायक उमाशंकर सिंह के भाई ने परिवार को 5 लाख की मदद दी

रसड़ा, बलिया

📰 रसड़ा, बलिया। दबंगों की पिटाई से मारे गए नगपुरा के 25 वर्षीय युवक रंजीत सिंह की माता विद्या देवी को विधायक उमाशंकर सिंह के छोटे भाई ने पांच लाख रुपये का चेक दिया।

💼 विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज CSIL के डायरेक्टर रमेश सिंह ने पांच लाख रुपये का चेक प्रदान कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। रमेश सिंह ने मौके से ही पुलिस अधीक्षक से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

🔍 रमेश सिंह ने कहा कि परिवार के बेटे की कमी को तो कोई पूरा नहीं कर सकता, उनकी तरफ से परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश और जो हो सका वह मदद करने की कोशिश की है। उन्होंने पांच लाख के चेक के साथ पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया किया जब भी मदद की आवश्यकता होगी हर संभव मदद किया जाएगा।

👥 तीन भाइयों एवं तीन बहनों में सबसे बड़ा परिवार का कमाऊ पुत्र रंजीत ही था। गांव में ही 24 नवंबर को निमंत्रण में जाते समय दबंगों ने जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मंगवार को मऊ में इलाज के दौरान रंजीत ने दम तोड़ दिया। इस मौके पर रमेश सिंह के साथ महात्मा सिंह, चंदन सिंह, अंकित सिंह, अमर सिंह, विनोद सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Loading

Back
Messenger