रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव में गुरूवार को चाय से झुलस कर चार वर्षीय बालक यश कुमार पुत्र प्रेम कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर की महिलाएं प्रतिदिन की भांति सुबह चूल्हे पर भगोना में चाय बना रहा थी। चाय बनकर तैयार भी हो चुका था। इस बीच चार वर्षीय मासूम यश खेलते-खेलते चाय के बर्तन को अपने उपर गिरा लिया। गर्म चाय गिरने से बालक गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजन उसे लेकर रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए मऊ ले गए, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।
![]()

