Breaking News

Ballia-दो मोटरसाइकिलों की सामने से टक्कर में एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

📰 बलिया में सड़क दुर्घटना

🚗 रसड़ा, बलिया। रसड़ा-नगरा मार्ग पर सोमवार दोपहर सिंगही चट्टी के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

🏍️ मृतक छात्र की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़हा गांव निवासी अरुण सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सक्ष्म सिंह के रूप में हुई है। सक्ष्म रसड़ा के नागाजी सरस्वती विद्यामंदिर अखनपुरा में पढ़ता था और घटना के समय बाइक से अपने घर जा रहा था।

🏥 दूसरी बाइक पर गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मालिकचक निवासी 16 वर्षीय पवन कुमार पुत्र स्वर्गीय कन्हैया सवार था। पवन नगरा की तरफ से आ रहा था, तभी दोनों बाइकों में भीषण टक्कर हो गई।

🚑 हादसे के बाद दोनों घायलों को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्र सक्ष्म सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Loading

Back
Messenger