Breaking News

Ballia-रसड़ा पुलिस ने आधे घंटे में खोज निकाला शिक्षक का बैग, टैबलेट और अन्य सामान के साथ बैग लौटाया

प्राथमिक शि‍क्षक संघ की बैठक

📍 बलिया: प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष व प्राथमिक विद्यालय दिलाई तिवारीपुर के प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह का घर से स्कूल जाते वक्त रास्ते में मोटरसाइकिल से गिरा बैग रसड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने आधे घंटे में ही बरामद कर उनके हवाले कर दिया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर लोगों द्वारा कोतवाली की प्रशंसा की जा रही है।

🗂️ प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने बताया कि वह शनिवार की सुबह घर से सरकरी विभागीय टेबलट एवं कागजात को बैग में रखकर बाइक में पीछे बैग टांग कर स्कूल जा रहे थे। रास्ते में उक्त सामानों से भरा बैग कहीं गिर गया। बलवंत सिंह ने इसकी सूचना अपने शिक्षक साथियों के साथ थाने पर जाकर प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह को दिया। कोतवाल फौरन इसकी छानबीन कर पता लगाने में जुट गए।

🚓 उन्होंने आधे घंटे के अंदर सभी कागजात एवं टेबलट सहित बैग सुरक्षित रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बलवंत सिंह को सुपुर्द कर दिया। उनकी इस कामयाबी पर रसड़ा के सभी शिक्षकों ने प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह को बधाई दी है।

Loading

Back
Messenger