Breaking News

Ballia-तीन दिन पहले मृत मिले बुजुर्ग की शिनाख्त हुई, किसी उत्सव में खाना बनाने घर से निकले थे

रसड़ा, बलिया

📰 रसड़ा क्षेत्र के प्रधानपुर स्थित टोंस नदी के किनारे 6 नवंबर को उमरकोठी के ढाले के किनारे एक अज्ञात 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिला था। तीन दिन बाद रविवार को उनकी शिनाख्त रसड़ा नगर के वार्ड नंबर 9 निवासी कृ्ष्ण कुमार गुप्ता पुत्र हीरालाल के रूप में हुई है।

🕵️‍♂️ मृतक के भाई बिरजू गुप्ता ने रसड़ा कोतवाली पहुंचकर बताया कि उनके भाई कृ्ष्ण कुमार गुप्ता हलवाई का कार्य करते थे। वह 5 नवंबर 2025 को प्रधानपुर परिक्षेत्र में किसी उत्सव में खाना बनाने गए थे। मीडिया में चल रही खबर एवं फोटो की वजह से मृत भाई की पहचान हुई है। कृ्ष्ण गुप्ता के नाक से खून आदी निशान मिले थे। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानकर जांच में जुटी थी।

Loading

Back
Messenger