वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत बलिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव के पास तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार मुकेश यादव 24 वर्ष ग्राम अहिरवली थाना सरायलखनसी जनपद मऊ निवासी की दर्दनाक मौत हो गई. वाहन चालक फरार हो गया. खबर है कि काफी देर बाद राहगिरों ने बाइक सवार को सड़क किनारे लहूलुहान देख पुलिस को सूचना दी. जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से घायल युवक को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक बाइक से रसड़ा निवासी अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बलिया से की रिपोर्ट अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं. https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
27 total views , 1 views today