Breaking News

बलिया-रसड़ा मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर सुधारात्मक कार्य शुरू

बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर बलिया-रसड़ा मार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र संवरा, पहाड़पुर, चिलकहर में सुधारात्मक कार्य बुधवार को शुरू कर दिया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया कि परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण विभाग तथा एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना के साथ सुधारात्मक कार्य कराया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केसरी प्रकाश व आरपी गौतम ने अपनी मौजूदगी में मौका-मुआयना करने के बाद कार्य शुरू कराया।

Loading

Back
Messenger