Breaking News

बलिया में एयरपोर्ट की मांग, विधायक ने CM योगी से की अपील

🛫 बलिया में एयरपोर्ट की मांग फिर उठी

✍️ आशीष दूबे, बलिया

✈️ बलिया जिले को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। रसड़ा से सपा विधायक उमाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बलिया में एयरपोर्ट बनाने की मांग की है।

🚫 विधायक का कहना है कि बलिया जैसे सीमावर्ती जिले में हवाई कनेक्टिविटी न होने से आम जनता, व्यापारियों और मरीजों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

📍 विधायक ने बताया कि बलिया के आस-पास कोई भी बड़ा एयरपोर्ट 150 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर है। ऐसे में जरूरी ट्रैवल, मेडिकल इमरजेंसी और व्यापारिक गतिविधियों में भारी देरी होती है।

📝 उन्होंने सरकार से अपील की है कि लखनऊ-बलिया रूट पर किसी उपयुक्त स्थान को चिन्हित कर एयरपोर्ट के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए और इसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाए।

💹 विधायक उमाशंकर सिंह का कहना है कि पूर्वांचल और बिहार की सीमा से सटे बलिया जैसे जिले में एयरपोर्ट की स्थापना न सिर्फ स्थानीय विकास को गति देगी, बल्कि यह पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ावा दे सकती है।

Loading

Back
Messenger