चिलकहर के समीप रसड़ा-बलिया मार्ग पर रविवार की देर शाम बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार होमगार्ड राजेंद्र प्रसाद माली निवासी बड़का कुरेम रसड़ा तथा सरसहसपाली निवासी राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। होमगार्ड जवान राजेंद्र बलिया से अपने साथी राजेश के साथ बाइक द्वारा रसड़ा जा रहे थे कि सामने से आ रही बोलेरो उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए भाग निकली।
गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। होमगार्ड राजेंद्र प्रसाद माली की स्थिति नाजुक होने के कारण उनका इलाज वाराणसी में चल रहा है। पुलिस टक्कर मारने वाली बलेरो गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है।