Breaking News

Ballia-नेशनल सेल्फ केयर टीम के बलिया जिलाध्यक्ष बने उमेश, महिमा को जिलामंत्री का दायित्व

बलिया में अपराध की घटनाएं बढ़ीं

🚨 बलिया के रसड़ा क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। सात सामाजित कार्यकर्ताओं ने जूटी नेशनल सेल्फ केयर टीम के संस्थापक विवेकानंद ने बलिया जिला इकाई कार्यालय में मनियर ब्लॉक के रामपुर गांव निवासी उमेश कुमार राम को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा, महिमा पांडेय को जिलामंत्री, सबीहा नूर अंसारी को जिला आईटी सेल प्रभारी तथा रानी पांडेय को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।

📰 इनके अलावा उत्तम कुमार को जिलामंत्री, सुनील कुमार को वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष, अमृत कुमार सिंह को जिला प्रवक्ता, राहुल कुमार को मीडिया प्रभारी तथा नरेन्द्र वेदकर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर सभी से अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान होने की अपील की गई।

🔍 संस्थान के प्रदेश सचिव सन्नी सिंह, लालजी यादव, वीरेंद्र राय, संजय कन्नौजिया, दिनेश वर्मा, राजेश जायसवाल, विजय राय, कंचन सिंह, चंद्रमा सिंह, अब्दुल अंसारी, सीताराम पांडेय, चंद्रशेखर पासवान, सतीश सिंह आदि पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों ने बलिया टीम के चयन पर संस्थापक विवेकानंद, प्रदेश कोषाध्यक्ष वेद निमेष सहित अन्य पदाधिकारियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हुए नई टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

🌟 नवागत जिलाध्यक्ष बलिया उमेश कुमार राम अपने संदेश में कहा है कि एनएसएसटी के संस्थापक व अन्य उच्च पदाधिकारियों ने जो मुझे दायित्व सौंपा है, नवागत पदाधिकारियों एवं सदस्यों को एकजुट कर संस्थान को प्रदेश की नंबर वन टीम बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

🎯 उन्होंने बताया कि एनएसएसटी का सदस्य बन जाने पर किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर संस्थान द्वारा 50 लाख से एक करोड़ का सहयोग करने का लक्ष्य है। सदस्यों की बेटी की शादी में कन्यादान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के आर्थिक सहयोग का भी प्रावधान है। साथ ही साथ भविष्य में सदस्यों के इलाज में भी आर्थिक सहयोग का प्रावधान किया जाएगा।

Loading

Back
Messenger