Breaking News

इजरायली हमलों से गाजा में बना दिल दहलाने वाला मंजर, 78 फलस्तीनियों ने गंवाई जान, गर्भवती महिला और नवजात की भी दर्दनाक मौत

गाजा पट्टी में सोमवार को इजराइल के हवाई हमलों या गोलीबारी में कम से कम 78 फलस्तीनी मारे गए, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गर्भवती महिला की मौत होने के बाद एक जटिल सर्जरी कर उसका प्रसव कराया गया लेकिन उसके नवजात शिशु की भी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मृतकों में कई लोग भोजन की तलाश में थे। इस हमले से पहले ही इजराइल ने क्षेत्र में गंभीर होते मानवीय संकट के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील दी थी।

 

गाजा में भुखमरी के बढ़ते संकट को लेकर बढ़ते दबाव के बीच इजराइल ने गत सप्ताहांत में कहा था कि वह गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी क्षेत्रों में रोज 10 घंटे के लिए सैन्य कार्रवाई रोकेगा और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए सुरक्षित रास्तों की व्यवस्था करेगा। अंतरराष्ट्रीय विमानों के जरिए मदद पहुंचाने की सेवा भी बहाल कर दी गयी।
बहरहाल, विभिन्न सहायता एजेंसी का कहना है कि यह कदम गाजा में बढ़ती भुखमरी की स्थिति से निपटने के लिए नाकाफी है।

संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी के प्रवक्ता मार्टिन पेनर ने बताया कि रविवार को गाजा पहुंचने वाले उसके सभी 55 ट्रक को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही भीड़ ने लूट लिया।
संयुक्त राष्ट्र के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और वैकल्पिक रास्तों की अनुमति नहीं दी गई है।
इजराइल ने यह भी स्पष्ट किया है कि मानवीय राहत के इन नए उपायों के साथ-साथ सैन्य अभियान भी जारी रहेगा।

 

इज़राइल ने घोषणा की है कि अतिरिक्त मानवीय उपायों के अलावा, वह अपने सैन्य अभियान जारी रखेगा

व्यापक सर्जरी के बाद नवजात शिशु की मृत्यु?

एक जटिल आपातकालीन सिजेरियन डिलीवरी के कुछ घंटों बाद एक बच्ची की मृत्यु हो गई। एपी फिल्म के अनुसार, इनक्यूबेटर में रखे जाने के बाद वह वेंटिलेटर की मदद से साँस ले रही थी। शव प्राप्त करने वाले नासिर अस्पताल के अनुसार, खान यूनिस के मुवासी मोहल्ले में एक घर और आस-पास के तंबुओं पर इज़राइली हमले में 12 फ़िलिस्तीनी मारे गए, जिनमें एक माँ, सोआद अल-शायर, जो सात महीने की गर्भवती थी, भी शामिल थी। अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, खान यूनिस में एक दो मंजिला मकान पर हुए एक अन्य हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए, जिनमें आधे से ज़्यादा महिलाएँ और बच्चे थे। गाज़ा के अन्य अस्पतालों ने बताया कि हमलों में कम से कम पाँच और लोग मारे गए।

Loading

Back
Messenger