Breaking News

दिवाली से पहले ही गैंस चैंबर बनी दिल्ली, गाजा में बम.. मिसाइल..बारूद से हर तरफ धुंआ-धुंआ, फिर भी वातावरण खुशनुमा

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की वजह से हालात अब धीरे-धीरे बेकाबू होते जा रहे है। दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खतरनाक स्तर पर पहुंचता हुआ आ रहा है। दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक्यूआई लेवल 600 के करीब पहुंच चुका था। देश की राजधानी के गैस चैंबर बनने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है। केंद्र और दिल्ली की सरकार की तरफ से एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। लेकिन हम आपको इससे इतर दिल्ली से करीब 4 हजार किलोमीटर दूर गाजा की ओर ले चले जो इन दिनों इजरायल संग संघर्ष को लेकर सुर्खियों में है। 

गाजा में लगातार इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से हमले जारी है। आसमान से बम बरस रहे हैं, मिसाइलें दागी जा रही हैं। बड़ी छोड़ी सभी इमारतें जमींदोज हो रही हैं। कुल मिलाकर कहें तो चारो तरफ बस धुएं का गुबार ही नजर आएगा। लेकिन फिर भी गाजा के एयर क्विलिटी इंडेक्स की ओर नजर डाले तो ये आज 36 के करीब है। यानी दिल्ली में जहां एक तरफ कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 600-700 तक पहुंच गया है। वहीं गाजा में ये दो अंकों पर ही सिमटा है।  

दिल्ली लगातार पांचवें दिन धुंध की मोटी चादर में लिपटे होने के बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के बिगड़ते स्तर को लेकर भाजपा के साथ आरोप-प्रत्यारोप में लग गई है। जहां दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संकट के दौरान चुनावी राज्यों में राजनीतिक पर्यटन में शामिल होने के लिए केजरीवाल की आलोचना की, वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकारों पर निशाना साधा। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी नहीं है, बल्कि उत्तरी भारत के लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं।

 

20 total views , 1 views today

Back
Messenger