Breaking News

America-Russia का तेजस पर होश उड़ाने वाला बयान, भारत हैरान

दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान क्रैश के बाद जिस तरह से पाकिस्तान के लोगों ने शहीद पायलट और तेजस विमान का मजाक उड़ाया उसे देखकर एक बार तो इंसानियत से ही विश्वास उठ गया था। लेकिन अब दुनिया की दो सबसे बड़ी महाशक्तियों ने तेजस विमान उड़ा रहे विंग कमांडर नमांश सियाल के लिए जो किया है उसने भारत को तो भावुक कर ही दिया है लेकिन इंसानियत को भी जीवित रख दिया है। भारत के लिए रूस और अमेरिका पहली बार साथ आ गए जो अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है। दुबई एयर शो में हिस्सा लेने गई रूस की एरोबैटिक्स टीम ने तेजस विमान उड़ा रहे विंग कमांडर नमांश सयाल को अपने ही लड़ाकू विमानों से श्रद्धांजलि दे दी। रूस की मशहूर रशियन नाइट्स एरोबैटिक्स टीम ने विंग कमांडर नमांश सयाल के लिए एक मिसिंग मैन मैन्यूवर किया।

रूस ने मिसिंग मैन मैन्यूवर का एक वीडियो भी शेयर किया। इस फॉरमेशन में एक लड़ाकू विमान दूसरे लड़ाकू विमानों से दूर जाता दिखता है। यह दिखाता है कि एक पायलट्स अपने साथी पायलट्स को छोड़कर हमेशा के लिए चला गया है। रूसी टीम ने एक पोस्ट भी लिखा जिसमें कहा गया कि यह फॉर्मेशन उस भाई के लिए है जो अपनी आखिरी उड़ान से वापस नहीं लौट पाया।

दुबई एयर शो में हिस्सा लेने पहुंचे एक अमेरिकी पायलट ने ऐलान कर दिया कि वह विंग कमांडर नमांश सयाल की याद में आखिरी दिन इस शो में अब हिस्सा ही नहीं लेगा। अमेरिकी एयरफोर्स पायलट टेलर हियस्टर ने दुबई शो में तेजस क्रैश और भारतीय पायलट की मौत के बाद कहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद इस शो को जारी रखा गया। इसने मुझे चौंका भी दिया और परेशान भी कर दिया। यह शायद मानवता और संवेदना के लिहाज से ठीक नहीं था।

तेजस विमान क्रैश और विंग कमांडर निमांश सियाल की मौत के बाद पाकिस्तान के पत्रकारों ने जो मजाक उड़ाया उसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। दुबई में मौजूद पाकिस्तान के पत्रकारों ने कहा कि अल्लाह ने भारत के तेजस विमान को गिरा दिया है। इतना बोलने के बाद यह पाकिस्तानी पत्रकार जोर-जोर से हंसने लगे। कई पाकिस्तानियों ने विंग कमांडर नमांश सयाल की मौत पर हंसने वाले इमोजीस बनाकर भेजने शुरू कर दिए। 

Loading

Back
Messenger