Breaking News

Pakistan को पिटता देख पीछे हटा चीन, JF-17 के इस्तेमाल पर जिनपिंग से शहबाज को मिलेगी बेल्ट ट्रीटमेंट?

पूरे देश में जय हिंद की सेना हो रही है। पूरा देश अपनी सेना पर गर्व कर रहा है। भारत ने अपने दुश्मन देश को केवल जवाब नहीं दिया है। उसकी जड़ों पर ऐसा वार किया है कि वो दोबारा खड़ा नहीं पो पाएगा। पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित नहीं बल्कि आतंकवाद को पैदा करने वाला देश है। ये हम कई सालों से कहते आए हैं। लेकिन पाकिस्तान ने इस बात को कई सालों से स्वीकारा नहीं है। पाकिस्तान बार बार झूठी खबरें, झूठा प्रोपगेंडा चलाकर पूरी दुनिया में भ्रम फैलाता रहा। लेकिन आज भारत ये बर्दाश्त नहीं किया। भारत ये तय कर चुका था कि अब हम नहीं सहेंगे। इस बार हिसाब किताब सब खोल दिया जाएगा। पाकिस्तान के आतंकवाद की फाइल भारत फुल एंड फाइनल बंद कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Army में हो गया तख्तापलट, क्या हिरासत में लिए गए आसिम मुनीर? साहिर शमशाद मिर्जा नए सैन्य प्रमुख!

पूरी दुनिया आज भारत के समर्थन में आकर खड़ी हो चुकी है और पाकिस्तान आज अलग थलग हो चुका है। पाकिस्तान लके लिए इस वक्त मुसीबत हर तरफ से आ रही है। भारत ने पाकिस्तान में आतंक के बेस कैंप को उड़ा दिया। भारत ने साफ किया कि हमारा टारगेट कभी भी आम लोग नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एलओसी पर बारूद नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों की गरज सुनाई पड़ रही है। जहां पाकिस्तान उम्मीद कर रहा था कि चीन, तुर्की और मुस्लिम देश उसके समर्थन में खुलकर खड़े होंगे। वहां अब सबकुछ उल्दा हो गया है। चीन ने भारत की निंदा नहीं की बल्कि आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया। इजरायल और अमेरिका खुलकर भारत के साथ आ गए। सबसे चौंकाने वाली बात भारत का पूरा विपक्ष इस बरा एकजुट है औऱ सेना के साथ खड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: Nepal का भारतीय सेना पर बड़ा बयान, पाकिस्तान ने पकड़ लिया माथा!

एक वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तानी एंकर लाइव शो में टीवी पर रोते हुए कहती है कि हमारे मासूम शहीद हो रहे हैं। उनसे अल्लाह की मुलाकात होगी। खुदा के सामने वो शिकायत न करे कि हमने कुछ नहीं किया। इस क्लिप को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान के अंदर क्या हालत हैं। पाकिस्तान का आईएसपीआर दावा कर रहा है कि केवल 26 लोग मरे, लेकिन जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर की फैमिली ने खुद कहा कि उसकी फैमिली के दस लोग मारे गए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारत के हवाई हमले को ‘अफ़सोसजनक’ कहा है। 

इसे भी पढ़ें: लश्कर आतंकी के जनाजे में पाकिस्तानी फौज के दर्जनों अधिकारी, ब्रिटेन में तस्वीर दिखा भारत के हाई कमीश्नर ने खोली पोल

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वो मौजूदा हालात को लेकर ‘चिंतित’ हैं। चीन ने साफ कर दिया कि वो आतंकवाद के पक्ष में नहीं है। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोनों देशों से “शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाइयों से बचने की अपील की है, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं। बीजिंग में नियमित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जब चीन के विदेश मंत्रालय से पूछा गया कि क्या भारत-पाक संघर्ष में चीनी फाइटर जेट शामिल थे, तो प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, हमें इस मामले की जानकारी नहीं है।

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi 

Loading

Back
Messenger