Breaking News

Trump ने मचाया धमाल, ISIS से लेकर बगदादी तक का बने काल! भारतवंशी पटेल को बनाया FBI का चीफ

डेढ़ महीने बाद फिर से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी होने वाली है। व्हाइट हाउस ने नई रिपब्लिकन सरकार चलाने की तैयारी कर रहे अमेरिका के नवर्विचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल अपनी नई टीम बनाने में जुटे हैं। इस समय ट्रंप सोच समझ कर ऐसे लोगों को चुन रहे हैं जो अगले चार साल तक उनके एजेडों को मजबूती से लागू कर सकें। ट्रंप की नई सरकार में सबसे नया नाम कश्यप काश पटेल का है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी दिग्गज काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) का नया डायरेक्टर बनाया है। कश्यप काश पटेल पेशे से वकील हैं। ट्रंप ने पिछले कार्यकाल में भी काश पटेल को कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी थी। ट्रंप के पिछले कार्यकाल में पटेल सीनियर कांसलेट थे। 

इसे भी पढ़ें: किसी और मूर्ख को खोज लें…ट्रंप ने भारत समेत 9 देशों को क्या धमकी दी?

पटेल ने आईएसआईएस, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी के बड़े नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टूथ सोशल’ पर पोस्ट में इसकी घोषणा की और काश पटेल के कामों की तारीफ की। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘मुझे घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल एफबीआई के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक शानदार वकील, इन्वेस्टिगेटर और अमेरिका फर्स्ट सेनानी हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।’

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने ट्रूडो से मुलाकात की; व्यापार, सीमा सुरक्षा पर चर्चा की

ट्रंप 2.0 में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

ट्रंप 2.0 में भारतवंशियों का दबदबा है। भारतीय मूल के 4 लोगों को ट्रप प्रशासन में जगह मिली है। काश पटेल के अलावा विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेट एफिशिएंसी के लिए चुना गया है। तुलसी गबार्ड ‘डायरेक्टर ऑफ नैशनल इंटेलिजेस’ बनी है। जय भट्टाचार्य को ‘नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ’ (NIH) के निदेशक के रूप में चुना गया है। 

Loading

Back
Messenger