Breaking News

पाकिस्तान के 12 शहरों पर भयंकर हमला, BLA के खौफ से पोस्ट छोड़कर भागी सेना

एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार नहीं, पूरे के पूरे 12 शहर एक साथ बागी बलोचों का ऐसा हमला पाकिस्तान पर हुआ है कि पाकिस्तान की सेना कंफ्यूज हो गई है कि शहर कौन सा बचाएं और अपनी जान कैसे बचाएं। ग्वादर, कोटा, पस्ती, मस्तंग, नुष्की ऐसे ऐसे शहरों पर हमला हुआ है कि पुलिस थाने खाली हो गए हैं। बागी बलोचों का इन पर कब्जा हो गया है। पाकिस्तान की सेना सड़क से गायब है। हेलीकॉप्टर से पेट्रोलिंग और हमले की कोशिश है तो जवाब में गोलीबारी है। बीएलए के एक गुट ने ऑपरेशन हेरॉफ चलाया, और ऑपरेशन हेरॉफ के फेज टू में ऐसी तबाही मचा दी है कि इसकी तस्वीरें देखकर पाकिस्तानी सेना की भी रूह कांप गई है।

इसे भी पढ़ें: Balochistan में आतंक का माहौल, Activist का दावा- Security Forces से डर रहा हर युवा

पाकिस्तानी सैनिक अपनी जान बचाने के लिए अपना पोस्ट खाली करके भाग गए हैं और जो बीएएलए के आगे लड़ने की सोचे वो मार गिराए गए हैं। उनके बंदूक, उनके हथियार सब पर अब बीएलए का कब्जा है।
 पाकिस्तान में इस वक्त बीएलए ने कोहराम मचाया हुआ है। ऑपरेशन हेरऑफ के फेज टू में एक बड़ी तबाही बलोच विद्रोहियों ने मचा दी है और पाकिस्तानी फौज को अपने पोस्ट छोड़कर भागने पड़ रहे हैं। पाकिस्तान का जियो न्यूज़ कहता है कि अब तक 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए और पाकिस्तान सरकार का दावा है कि 58 आतंकी मारे गए हैं। लेकिन जिस तरह से सुरक्षा बलों सरकारी सुविधाओं और दूसरे सरकार पोषित केंद्रों को निशाना बनाकर हमला किया गया उस पे 12 से अधिक स्थल हैं जिसको एक साथ हमला किया गया। बलोच, कोएटा के अलावा पस्ती, मस्तंग, नुष्की, ग्वादर जिलों में एक साथ हमला करने के बाद सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं। कंट्रोल लिए सड़क पर खड़े हैं और वहां लोग कहीं जश्न मना रहे हैं तो कहीं लोग इन बागी बलोचों का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Karachi में ‘Cold Wave’ का अलर्ट! Pakistan मौसम विभाग की चेतावनी- पारा 7 डिग्री तक गिरेगा

बलूचिस्तान के 10 शहरों से अधिक पर एक साथ हमले शुरू हुए और एक के बाद एक बीएलए के हथियार बंद लड़ाके तस्वीरों में दिख रहे हैं और जश्न मना रहे हैं और वहां पर कब्जा कर रहे हैं। जानकारी यह मिली है कि यह विद्रोही लगातार इसलिए अब हम तेज कर रहे हैं क्योंकि पाकिस्तानी सेना जानबूझकर बलूचिस्तान के आम आवाम को भी निशाने पर ले रही है।  उन्हें आतंकी बताकर उनकी जान ले ले रही है। ऐसे में रेलवे ट्रैक हो या फिर कहीं माइन हर जगह बालूचों ने बारूदी सुरंग बिछा दिया है तो कहीं बंदूक की नोक से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर अपनी जीत दर्ज कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger