Breaking News

ए जी गाली दे रहा है…Grok की बदतमीजी पर भारत सरकार ने ले लिया एक्शन, क्या करेंगे एलन मस्क?

ग्रोक ने अपने अंदाज़ की वजह से चर्चा में है। हाल ही में कुछ यूजर्स ने हिंदी में अटपटे सवाल किए। जिन पर बिना किसी झिझक के गालियों से भरे जवाब मिलने लगे। एआई चैटबॉट ग्रोक सोशल मीडिया में छाया है, लेकिन इसके रिस्पॉन्स ने सरकार की चिंता बढ़ाई है। ग्रोक अपने जवाब में हिंदी की गालियों और स्लैंग का इस्तेमाल कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसके जवाब सरकार की इमेज खराब कर रहे हैं सरकार की नकारात्मक इमेज दिखा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आईटी मंत्रालय इस संबंध में एक्स से बात कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने एक्स को उसके चैटबॉट ग्रोक को लेकर अपनी चिंता वताई है। इस मुद्दे की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। मंत्रालय इस मामले की जांच करेगा और उन वजहों का पता लगाएगा जिनकी वजह से ग्रोक में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: ए @grok भैया ये बताओ…बीजेपी से कांग्रेस तक, नेहरू से मोदी तक ज्ञान झाड़ रहा ये टूृल, कैसे बन गया भारतीयों का पसंदीदा खिलौना

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक्स पर एक यूजर से चैट वायरल हो गई। यूजर ने ग्रोक से कुछ पूछा, तो उसने ओए @#$” कहकर जवाब दिया। फिर यूजर ने तंज कसा, तो ग्रोक ने कहा कि हां भाई, एआई ही हूं। एक अन्य वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक एक्स यूजर ने ग्रोक से सवाल किया, पर जवाब में गाली मिली। यूजर ने कहा कि क्या बात है, गाली क्यों दी? तो ग्रोक ने बड़े मासूम अंदाज में जवाब दिया। उसने कहा कि मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी। इसके बाद उसने माफी भी मांगी। 
एलन मस्क के प्लैटफॉर्म एक्स पर मौजूद ग्रोक से सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। इनके जवाव में कहीं तथ्यों में गड़बड़ी है तो कहीं गलत भाषा का इस्तेमाल है। सूत्रों की कहना है कि उकसावे वाली भाषा में भी जवाव दिए जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। ग्रोक ने यूजर्स को कई विवादित जवाव भी दिए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या जो बाइडन ने एलन मस्क का प्रस्ताव ठुकरा दिया? सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापस लाने का था ऑफर, ट्रंप ने खेला बड़ा दांव

ग्रोक क्या है?
ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है, जिसे इलॉन मस्क के एआई रिसर्च ऑर्गनाइजेशन xAI ने बनाया है। इसे यूजर्स के सवालों के जवाब देने और कई कामों में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। अपने पिछले संस्करण को पहले से ही पीछे छोड़ते हुए, चैटबॉट आपके लिए कोडिंग, गणित, छवि निर्माण, निर्देश-संचालित कार्य, तर्क और उससे भी आगे के कई कार्य कर सकता है। यह आपकी समस्याओं का समाधान करेगा, यहाँ तक कि यह आपके लिए गेम भी बना सकता है। 

Loading

Back
Messenger