Breaking News

आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ाई की

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पर्वतारोहियों के एक दल ने नेपाल में स्थित दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर सफल चढ़ाई की है।
इसके साथ ही आईटीबीपी माउंट मकालू पर चढ़ाई करने वाला भारत का पहला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल बन गया है।

चीन की सीमा के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा करने वाले बल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 8,485 मीटर ऊंची चोटी पर 19 अप्रैल को चढ़ाई की गई।

बयान के मुताबिक, यह अभ्यास नेपाल में माउंट मकालू और माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर) के दोहरे अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा था, जिसे 21 मार्च को दिल्ली से रवाना किया गया था।
दोनों चोटियों पर पहली बार आईटीबीपी के 12 पर्वतारोहियों ने चढ़ाई की, जिनका नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार नेगी कर रहे थे।

Loading

Back
Messenger