Breaking News

LoC पर शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई, ISPR के डीजी ने पाकिस्तान के कारनामे छुपाते हुए भारत को लेकर बोला सफेद झूठ

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल अहमद शरीफ ने मंगलवार को कहा कि सेना का ध्यान देश से आतंकवाद को खत्म करने पर है और वह सभी राजनीतिक दलों का सम्मान करती है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद पर केंद्रित एक संवाददाता सम्मेलन में ये विचार व्यक्त किए। सेना के मीडिया मामलों के प्रमुख के रूप में मेजर जनरल शरीफ की नियुक्ति के बाद से यह पहली प्रेस वार्ता थी। अपने संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में मेजर जनरल शरीफ ने कहा कि आज की ब्रीफिंग सेना द्वारा चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित होगी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने T20 में मचाया धमाल, हासिल किया खास मुकाम मगर टीम को नहीं दिला सके जीत

ब्रीफिंग की शुरुआत भारत के साथ पाकिस्तान की पूर्वी सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) की स्थिति से हुई। पाकिस्तानी अधिकारी ने इसके साथ ही भारत को लेकर एक बार फिर मनगढ़ंत और झूठी कहानी को गढ़ अपने देश के नागरिकों को बरगलाने की कोशिश की। उन्होंने सफेद झूठ बोलते हुए कहा कि 2003 के संघर्षविराम समझौते के बाद एलओसी पर स्थिति अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण बनी हुई है। इतना ही नहीं भारत के दावों को ही फर्जी बताते हुए उसकी आलोचना भी कर दी। उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए उन्होंने कहा कि नई दिल्ली का घुसपैठ और तकनीकी हवाई उल्लंघन पर फर्जी प्रचार भारत के विशेष राजनीतिक एजेंडे को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें: मैंने कुछ बेकार की टिप्पणियां सुनीं… UNSC में पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग तो भारत ने दिया करारा जवाब

दूसरी ओर, मेजर-जनरल शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों को नियंत्रण रेखा तक पूर्ण पहुंच की अनुमति दी थी। “लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने उन्हें कार्रवाई की पहुंच या स्वतंत्रता नहीं दी है। डीजी आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों में नियंत्रण रेखा पर 16 यात्राएं की हैं, जिसमें इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव और अंतरराष्ट्रीय मीडिया की भागीदारी भी शामिल है।

Loading

Back
Messenger