प्रधानमंत्री मोदी बहुत जल्द इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात करने वाले हैं। दरअसल मेलोनी ने 2026 में प्रधानमंत्री मोदी को इटली आने के लिए नोटिशन भेजा और इस दौरे को लेकर भारत में भी सहमति बना ली। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसंबर को इटली के उप प्रधानमंत्री एंटोनियो ताजानी से मुलाकात की और संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए ताजानी ने मोदी से मुलाकात की। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री, एंटोनियो ताजानी से मिलकर खुशी हुई। मोदी ने कहा, भारत-इटली की दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे लोगों और वैश्विक समुदाय को काफी फायदा हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश का दावा, PM Modi और उनकी पार्टी ने नहीं पढ़ी राष्ट्रगान पर लिखी महत्वपूर्ण किताबें
इस मुलाकात के दौरान ही तजानी ने पीएम मोदी को एक खास न्योता दिया। कहा इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने 2026 में आपको इटली आने के लिए इनविटेशन भेजा। तजानी के मुताबिक मोदी ने इस पर हां भी कहा। यानी दौरे को लेकर सहमति बन गई। बस तारीख अभी फाइनल नहीं हुई। तजानी ने यह भी बताया कि भारत इटली रिश्ते इस समय एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं। आने वाले सालों में दोनों देशों के बीच सहयोग और तेज बढ़ेगा। व्यापार हो, टेक्नोलॉजी हो या कूटनीति इटली के लिए भारत अहम और भारत के लिए इटली भी। यानी भविष्य में दोनों देशों के बीच काफी मूवमेंट दिखेगा। हालांकि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सजानी ने यह बात भी कही कि उनकी यह मुलाकात बहुत पॉजिटिव और उपयोगी रही। मतलब बातचीत में काम की बातें भी हुई और माहौल भी अच्छा रहा।
इसे भी पढ़ें: 88 मिनट! एक जगह जब जमा हुए तीनों, मोदी-राहुल और अमित, क्लोज डोर मीटिंग की Inside Story
अच्छा आपको बता दें तजानी के इस दौरे पर दोनों तरफ से इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन, सांस्कृतिक रिश्ते, तकनीक, ट्रेड और बड़ी कूटनीतिक भागीदारी पर भी लंबी बातचीत हुई। तजानी ने खासतौर पर कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध में भारत बड़ी भूमिका निभा रहा है क्योंकि भारत का ग्लोबल प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और जरूरत पड़ने पर भारत वार्ता आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है। लेकिन कुल मिलाकर बड़ी बात यह है कि अगले साल यानी कि 2026 में पीएम मोदी इटली का दौरा कर सकते हैं।
![]()

