Breaking News

PM Modi पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना

पोर्ट मोरेस्बी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा सम्पन्न करने के बाद सोमवार को तीन देशों की यात्रा के तीसरे एवं अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए।
पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय के, सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: PM Modi के दौरे को लेकर भारतीय अमेरिकी नागरिक में उत्साह, स्वागत में 20 शहरों में निकालेंगे एकता मार्च

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। सिडनी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा ऐतिहासिक रही। मैं इस अद्भुत राष्ट्र के लोगों से मिले स्नेह को बहुत संजो कर रखूंगा। मुझे एफआईपीआईसी के सम्मानित नेताओं के साथ बातचीत करने और उनके संबंधित देशों के साथ रिश्तों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का भी अवसर मिला। ’’
मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

37 total views , 1 views today

Back
Messenger