Breaking News

रूस के कुर्स्क क्षेत्र में दाखिल होने का मकसद ‘बफर जोन’ स्थापित करना : जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के दाखिल होने का मकसद वहां एक ‘बफर जोन’ की स्थापना करना है।

यह पहली बार है, जब जेलेंस्की ने कुर्स्क क्षेत्र में शुरू किए गए इस साहसी अभियान के पीछे की मंशा स्पष्ट रूप से जाहिर की है। पहले उन्होंने कहा था कि अभियान का मकसद सीमावर्ती सुमी क्षेत्र में समुदायों को रूस की ओर से लगातार जारी गोलाबारी से बचाना है।

जेलेंस्की ने कहा, “कुल मिलाकर अब रक्षात्मक अभियानों में हमारी प्राथमिकता यह है : जितना संभव हो, रूस की युद्ध क्षमता को नष्ट करना और अधिकतम जवाबी कार्रवाई करना। इसमें कुर्स्क क्षेत्र में हमारा अभियान शामिल है, जिसका उद्देश्य आक्राता के क्षेत्र में एक ‘बफर जोन’ की स्थापना करना है।

Loading

Back
Messenger