Breaking News

दो घंटे में ही खत्म हो गई रूस-यूक्रेन शांति वार्ता, 1,000-1,000 कैदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति

मॉस्को के 2022 के आक्रमण के शुरुआती हफ़्तों के बाद से रूस और यूक्रेन के बीच पहली सीधी शांति वार्ता इस्तांबुल में समाप्त हुई। दो घंटे से भी कम समय तक चली इस बैठक में दोनों पक्षों के 1,000 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी। जो अब तक की सबसे बड़ी अदला-बदली है। साथ ही कहा कि हम युद्धविराम पर वात करेंगे। बैठक के बाद यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा कि अब अगला कदम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच वैठक करवाने पर होगा। 

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine Officials Meet: तुर्की में रूस-यूक्रेन की सीधी वार्ता बेनतीजा रही, दो घंटे से भी कम समय में खत्म

हालांकि, युद्धविराम सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ नतीजों पर चर्चा की। उन्होंने मॉस्को पर कड़े प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया, अगर रूस पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध नहीं होता। अल्बानिया में यूरोपीय नेतृत्व की बैठक के दौरान ज़ेलेंस्की ने हिंसा को समाप्त करने के महत्व पर जोर दिया। यूक्रेन जहां बिना शर्त युद्धविराम मांग रहा है तो वहीं, रूस 1,000 कैदियों की अदला-बदली पर अड़ा रहा। इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि अगर इस्तांबुल में वार्ता किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचती, तो पश्चिमी देश रूस के ऊर्जा क्षेत्र और बैंकों पर नए प्रतिबंध लगाएं। 

इसे भी पढ़ें: ‘मिशन इस्तांबुल’ से पुतिन और जेलेंस्की चाहते क्या हैं? तुर्की पहुंचे रूस-यूक्रेन के प्रतिनिधी

जेलेंस्की ने पूतिन पर साधा निशाना 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी निशाना साधा कि वे खुद बातचीत में शामिल नहीं हुए और एक निम्न स्तर का प्रतिनिधिमंडल भेजा। जो कोई अहम निर्णयकर्ता नहीं माने जाते। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जल्द राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत करेंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब पूतिन शुक्रवार को तुर्किये में रूस और यूक्रेन के बीच हुई बातचीत में शामिल नहीं हुए। मिडिल ईस्ट का चार दिवसीय दौरा कर रहे ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुझे नहीं लगता कि जब तक वह और मैं साथ नहीं आते, तब तक कुछ होने वाला है, हमें इसे हल करना होगा, क्योंकि बहुत से लोग मर रहे हैं। 
Latest World News in Hindi at Prabhasaksh 

Loading

Back
Messenger