Breaking News

Trump के आदेश पर 1968 का रहस्य खुला, कैनेडी की हत्या से संबंधित 10 हजार गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक

पूर्व सीनेटर रॉबर्ट एफ. कैनेडी की 1968 में हुई हत्या से संबंधित लगभग 10,000 पन्नों के अभिलेखों से पता चला है कि हत्या के बाद कैनेडी परिवार के बाकी सदस्यों को मारने की धमकी देने वाला एक व्यक्ति लगभग उस विमान में घुस गया था जिसमें मारे गए राजनेता का शव रखा हुआ था। न्यू यॉर्क पोस्ट ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की नई जारी की गई फाइलों का हवाला देते हुए बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि संदिग्ध व्यक्ति विमान से सिर्फ 100 गज की दूरी पर था, हालांकि बाद में पता चला कि उसे हवाई अड्डे के पास एक बार में गिरफ्तार किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk to Visit India: पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात, एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

बाद में संदिग्ध की पहचान विलियम फ्रेडरिक क्रॉसन के रूप में हुई। 6 जून, 1968 को एफबीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि वह हवाई अड्डे पर और जिस बार में उसे गिरफ्तार किया गया था, वहां एफबीआई, सीक्रेट सर्विस और कैनेडी परिवार के खिलाफ मौत की धमकियां दे रहा था। यह नोट किया गया कि संदिग्ध को लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग ने हिरासत में ले लिया था। हत्या किए जाने से संबंधित 10 हजार पृष्ठ के दस्तावेज में हमलावर का हाथ से लिखा एक नोट भी शामिल है। इस नोट में हमलावर ने लिखा था कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कैनेडी को मार दिया जाना चाहिए। साथ ही हमलावर ने उनकी हत्या करने का जुनून सवार होने की बात भी स्वीकार की थी। इनमें से कई फाइल पहले सार्वजनिक की जा चुकी थीं, लेकिन अन्य का डिजिटलीकरण नहीं किया गया था और वे दशकों तक संघीय सरकार के स्टोरेज केंद्रों में रखी रही थीं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मामले की जांच से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने का आदेश दिया था, जिसके तहत ये फाइल रिलीज की जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: फिर से सोंचे…बांग्लादेश जा रहे अमेरिकियों को ट्रंप की चेतावनी

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कैलिफोर्निया में हुए प्राइमरी चुनाव में मिली जीत के बाद पांच जून 1968 को विजयी भाषण देने के कुछ समय पश्चात लॉस एंजिलिस में एंबेसडर होटल में कैनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर सरहान सरहान को हत्या का दोषी पाया गया। इन फाइलों में सरहान के हाथ से लिखे नोट की तस्वीर भी शामिल है। नोट में तत्कालीन राष्ट्रपति और रॉबर्ट के बड़े भाई जॉन एफ. कैनेडी का जिक्र करते हुए लिखा है, आरकेएफ को भी उसके बड़े भाई की तरह खत्म कर देना चाहिए।

Loading

Back
Messenger