Breaking News

Florida में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मौत, तीन मकानों को पहुंचा नुकसान

फ्लोरिडा में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान सवार और एक घर में मौजूद कुछ लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग में यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एक इंजन वाले विमान ‘बीचक्राफ्ट बोनान्ज़ा वी35’ के चालक ने दुर्घटना से पहले उसमें कुछ खामी आने की जानकारी दी थी।

यह विमान यहां के ‘बेसाइड वाटर्स पार्क’ में शाम सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
क्लियरवॉटर दमकल प्रमुख स्कॉट एहलर्स ने संवाददाताओं से बताया कि विमान पहले एक घर से टकराया जिसकी वजह से लगी आग के कारण कम से कम तीन मकानों को नुकसान पहुंचा।
उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि कितने लोग मारे गए। उन्होंने केवल यह कहा कि विमान में सवार तथा एक घर में मौजूद कुछ लोगों की मौत हो गई।

Loading

Back
Messenger