Breaking News

दक्षिणी माली: सोने की खदान में भूस्खलन से कई खनिकों की मौत

माली स्थित एक सोने की खदान में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से कई खनिकों को मारे जाने की आशंका है। पश्चिम अफ्रीकी देश के कोलीकोरो क्षेत्र के गवर्नर कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इन खदान कर्मियों में अधिकतर महिलाएं थीं।गवर्नर कार्यालय ने बताया कि दक्षिणी माली में सोने की खदान में भूस्खलन बुधवार को हुआ।

माली के राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कोलीकोरो के गवर्नर कर्नल लामिन कापोरी सानोगो ने कहा, ‘‘सोना निकालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। खुदाई स्थल के चारों ओर एक बांध था जो टूट गया और पानी कीचड़ के साथ अंदर घुस आया, जिसने महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया।’’ गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि दक्षिणी माली स्थित सोने की खदान में बुधवार को भूस्खलन हुआ और इसमें कई खनिक मारे गए, लेकिन उन्होंने संख्या नहीं बताई।

10 total views , 1 views today

Back
Messenger