पीओके के तबाही मचाकर आई भारतीय मिसाइल की आवाज रोंगटे खड़े कर देने वाली है। भारत ने आधी रात पीओके में सूरत उगा दिया है। पूरे पाकिस्तान में इस वक्त भगदड़ का माहौल है। इसी भगदड़ के बीच पीओके और पाकिस्तान की मस्जिदों से बड़ी बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं। ये घोषणाएं साबित करने के लिए काफी है कि पाकिस्तान में कितनी दहशत फैल गई है। दरअसल, पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी है। भारत ने ये बड़ी एयरस्ट्राइक बीती रात डेढ़ बजे की थी। भारत ने इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया।
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor के तहत भारत ने दिया पाकिस्तान को जवाब, कर दी बड़ी स्ट्राइक
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारत ने महज 25 मिनट तक चले एक त्वरित और समन्वित हमले में बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बालाकोट के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सीमा पार हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर नाम के इस हमले में वायु, नौसेना और जमीनी संपत्तियां शामिल थीं और इसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंधेरे की आड़ में अंजाम दिया गया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। शीर्ष सूत्रों ने बताया कि इस सटीक हमले में प्रतिबंधित संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए। सरकार ने एक ब्रीफिंग में कहा कि सैन्य कार्रवाई को मापा गया और लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया।
इसे भी पढ़ें: Pakistan Reaction On India Airstrikes: एक्ट ऑफ वॉर…भारत के भीषण पर आ गया शहबाज का रिएक्शन
सूत्रों के मुताबिक भारत ने इस पूरे ऑपरेशन में 24 मिसाइलें दागी हैं। पीएम मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर को मॉनीटर करते रहे। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके की मस्जिदों से ऐलान किया जा रहा है कि भारत ने हम पर हमला कर दिया है। जो कुछ हाथ लग रहा है, उसे लेकर भाग जाओ। वरना सभी मारे जाओगे। पाकिस्तान डरते हुए मस्जिदों से घोषणा कर रहा है कि तमाम लोग अपने बच्चे-बुजुर्गों को लेकर ऊपर रोड वाली जगह चले जाएं। हमें हुक्म है कि आप अपनी बस्तियों को थोड़ी देर के लिए यहां से शिफ्ट करें।
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor updates: पहले आधी रात को पाक आतंकियों को जहन्नुम पहुँचाया, फिर भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन को बताया
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने पाकिस्तानी सेना की ओर से सीमा पार से की जा रही गोलीबारी और गोलाबारी के बाद नियंत्रण रेखा के पास के गांवों से नागरिकों को बंकरों में ले जाने का आदेश दिया है। गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी फोन पर बात की है।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi
It’s reported that pakisthan’s fighter jet has been demolished like this pic.twitter.com/xJBZK0Mnpg
— Dr Srinubabu Gedela (@DrSrinubabu) May 7, 2025