Breaking News

Pakistan Election: कार्यवाहक PM की नियुक्ति पर बवाल, पांच नाम शॉर्टलिस्ट, 90 दिनों में चुनाव संभव

पाकिस्तान में मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है, अब पड़ोसी देश में नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इसके साथ ही नवंबर में आम चुनाव का प्रस्ताव भी रखा गया है। इतने लंबे समय तक देश के मामलों को संभालने के लिए एक कार्यवाहक सरकार का गठन करना होगा। ऐसे में सत्तारूढ़ पीडीएम गठबंधन में कार्यवाहक सरकार के चुनाव को लेकर खींचतान चल रही है। 

इसे भी पढ़ें: Who are Ahmadiyya: भारत से निकलकर दुनियाभर में फैले अहमदिया, हज तक की इजाजत नहीं, पाकिस्तान में तो तोड़ी जा रही मस्जिदें

गठबंधन दलों ने कुल पाँच नेता चुने 
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इस मुद्दे पर दुबई में नवाज शरीफ के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस बीच दावा किया गया है कि गठबंधन दलों ने कुल पांच नेताओं को चुना है, जिनमें से एक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने फैसला किया है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए एक राजनेता का चयन किया जाएगा और पांच नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि, उन्होंने अंतिम फैसले के लिए कोई तारीख नहीं बताई। ख्वाजा आसिफ ने सिर्फ इतना कहा कि पीपीपी और पीएमएल-एन ने चार से पांच नाम फाइनल कर लिए हैं, जिन पर बाकी पार्टियों से चर्चा की जाएगी और एक नाम एक हफ्ते में फाइनल कर लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: आपके कोल्ड ड्रिंक का धर्म क्या है? पाकिस्तान के मुल्लाओं ने तोड़ी अहमदिया ब्रांड के मैंगों जूस की बोतलें

90 दिनों के भीतर चुनाव संभव
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि मेरे हिसाब से 90 दिनों में चुनाव हो जाना चाहिए और ये हमारे लिए उपयुक्त भी है. मेरी निजी राय है कि चुनाव 90 दिन से पहले हो जाने चाहिए. मुझे लगता है कि नेशनल असेंबली अपने कार्यकाल से दो दिन पहले भंग कर दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए वित्त मंत्री इशाक डार का नाम प्रस्तावित किया और न ही किसी स्तर पर कोई इच्छा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि डार ने कभी किसी मंच पर ऐसी मंशा जाहिर नहीं की। 

28 total views , 1 views today

Back
Messenger