Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान तो ट्रंप ने कह दी खतरनाक बात, हर स्थिति पर अमेरिकी सेना अधिकारी की नजर

भारत के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स गोलीबारी कर रहे हैं जिसका भारतीय सेना की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान जो गोलीबारी कर रहा है, उसमें कई आम नागरिकों की जान गई है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया है। प्रेस वार्ता के दौरान एक अमेरिकी पत्रकार की तरफ से उनसे भारत पाकिस्तान के तनाव को लेकर सवाल पूछा। जिस पर जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये बहुत ही भयानक है। मेरी पोजीशन ये है कि दोनों देशों भारत और पाकिस्तान से अच्छी बनती है। मैं दोनों को अच्छी तरह जानता हूं। मैं चाहता हूं कि ये दोनों मसले को आपस में सुलझाएं। मैं चाहता हूं कि ये सब रुक जाए। 

इसे भी पढ़ें: मिसाइल के गिरते ही गुंबद हुआ गायब, पाकिस्तान में तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें, सब हैरान!

ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये अब रुक जाएगा क्योंकि अब तो दोनों देशों ने एक दूसरे को जवाब दे दिया है। ट्रंप टिट वॉर टैट शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं कि मुझे उम्मीद है कि ये सब रुक जाएगा। ट्रंप ने इसके साथ ही कहा है कि अगर मैं किसी भी तरह से मदद कर सकता हूं तो जरूर करूंगा। ट्रंप ने कहा कि हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल (अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय) जा रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि अतीत में जो कुछ हुआ है उसके आधार पर कुछ होने वाला है। ट्रंप ने कहा कि वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। वास्तव में, अगर आप वास्तव में इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, उन्होंने कहा, नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।  इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि शत्रुता बहुत जल्द समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा ह शर्मनाक है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के इन 9 ठिकानों को ही टारगेट के लिए क्यों चुना गया? स्टैंडऑफ वेपन से कैसे बिना घुसे घुस-घुस कर मारा

अमेरिकी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद अमेरिका स्थिति पर बेहद बारीकी से नजर रख रहा है। अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र कमांडिंग जनरल, रोनाल्ड क्लार्क ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं से कहा, अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम स्थिति पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं। हम अपने मुख्यालय और अमेरिका हिन्द-प्रशांत कमान मुख्यालय (यूएसइंडोपैकोम) से सपंर्क साधे हुए हैं क्योंकि इन हमलों के बारे में जानकारी और भी स्पष्ट हो रही है।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi  

Loading

Back
Messenger