Breaking News

Pakistan की कुटाई पर बीच में कूदा तुर्की, भारत का नाम लेकर कहा- ऐसे भड़काऊ कदमों की निंदा करते हैं

इधर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया और उधर इस्लामाबाद से लेकर रावलपिंडी तक में कोहराम मच गया। नतीजन पाकिस्तान के हमदर्द उससे संपर्क साधाना शुरू कर चुके हैं। चीन का मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स पहले ही पाकिस्तान की आवाज बनकर इस्लामाबाद के दुख दर्द को पूरी दुनिया को चीख चीख कर बता रहा था। दूसरी तरफ तुर्की की तरफ से पाकिस्तान को घुमाया गया फोन बता रहा है कि ये हमला पाकिस्तान के लिए जितना बड़ा जख्म था उतना ही तुर्की के लिए भी गहरा झटका रहा। तुर्की और पाकिस्तान हाथ में हाथ डाले भारत के बदले पर दुख मना रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया से पाकिस्तान में खौफ है। पूरा देश घबराया हुआ है और सभी इधर उधर भाग रहे हैें। 

इसे भी पढ़ें: किसी भी कीमत पर…Pakistan को ठोकते ही कूद पड़ा ये मुस्लिम देश

भारत ने जिस तरह से पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया उसके बाद पाकिस्तान समझ नहीं पा रहा कि भारत को जवाब कैसे दिया जाए। इन सब के बीच में तुर्की की तरफ से पाकिस्तान को फोन पहुंचा। इस फोन कॉल पर पाकिस्तान को संवेदना दी गई। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर जानकारी भी साझा की है। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तुर्की के विदेश मंत्री से फोन पर बात करने का दावा किया है। पाकिस्तान ने कहा कि तुर्की के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार को फोन करके भारत द्वारा पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने के खिलाफ तु्र्की की एकजुटता व्यक्त की है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan से जंग नहीं चाहता भारत, लेकिन फिर कोई हिमाकत की तो…अजीत डोभाल ने चीन को फोन कर अच्छे से समझा दिया

पाकिस्तान ने यहां स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तान में आम नागरिक मरे हैं। लेकिन ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर कह रहा है कि इस हमले में उसका परिवार मारा गया है। पाकिस्तान इस बात को स्वीकारे न स्पीकार तुर्की हर हाल में उसका साथ देगा। तुर्की ने तो ये भी कहा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति पर हम चिंता व्यक्त करते हैं। तुर्की ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम पाकिस्तान और भारत के बीच हो रहे घटनाक्रमों पर चिंता के साथ नज़र रख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: 200 से ज्‍यादा फ्लाइट कैंस‍िल, 18 एयरपोर्ट अस्‍थायी रूप से बंद, जानें ऑपरेशन स‍िंदूर के बाद देश में क्‍या-क्‍या हुआ?

तुर्की ने अपने बयान में कहा है कि भारत द्वारा कल रात (6 मई) किया गया हमला एक व्यापक युद्ध का जोखिम पैदा करता है। हम ऐसे भड़काऊ कदमों की निंदा करते हैं, साथ ही नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए हमलों की भी निंदा करते हैं। हम पक्षों से सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल करने और एकतरफा कार्रवाई से बचने का आह्वान करते हैं। हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए जल्द से जल्द उपाय किए जाएंगे और आतंकवाद-रोधी क्षेत्र सहित आवश्यक तंत्रों को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए लागू किया जाएगा। हम 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान के आह्वान का भी समर्थन करते हैं।

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi  

Loading

Back
Messenger