Breaking News

हम नुकसान की नहीं सोचते…भारत के एक्शन पर तुर्की के राष्ट्रपति का आ गया बयान, शहबाज को बताया अनमोल भाई

ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी नहीं बल्कि कुल्हाड़ी पर ही पैर मार दिया है। भारत से पंगा लेना तुर्की को भारी पड़ सकता है। इसका असर भी दिखने लगा है। भारत में तुर्की के बायकाट की मांग उठने लगी है। मध्य प्रदेश के विदिशा में लोग सड़कों पर उतरे और तुर्की के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जगह जगह तुर्की के सामानों के बहिष्कार के पोस्टर लगाए गए। तुर्की के खिलाफ नारेबाजी की गई और लोगों ने पुतला फूंक कर अपनी नागाजगजी जताई। तुर्की को लेकर लोगों में काफ नाराजगी है। तुर्की में बने ड्रोन जिन्होंने भारत को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। तुर्की की तरफ से पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी भी की गई। लोगों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है जब तुर्की मुसीबत में था तो पाकिस्तान नहीं बल्कि हिंदुस्तान मदद का हाथ लेकर सबसे पहले पहुंचा था। 

इसे भी पढ़ें: Turkey में होने वाली है NATO विदेश मंत्रियों की बैठक, उससे पहले ही ट्रंप ने चला खर्च में बढोतरी वाला दांव

अहसानफरामोश तुर्की ने आतंक परस्त पाकिस्तन का साथ दिया। भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद सैकड़ों भारतीय यात्री तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा की योजना रद्द कर रहे हैं। भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी मेकमाईट्रिप ने पिछले सप्ताह रद्दीकरण में 250% की वृद्धि देखी है, जबकि अजरबैजान और तुर्किये के लिए बुकिंग में 60% की गिरावट आई है, कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार। कंपनी ने इन दोनों देशों में पर्यटन को हतोत्साहित करने के लिए सभी प्रचार बंद कर दिए हैं। ये रद्दीकरण तब हुआ जब ट्रैवल पोर्टल ने 9 मई को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें इन दोनों देशों की यात्रा को सीमित करने की सख्त सलाह दी गई थी, जब तक कि बहुत ज़रूरी न हो। पिट्टी ने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म ने व्यापक असुविधा से बचने के लिए फ्लाइट बुकिंग को रद्द या बहिष्कार नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि कई यात्री तुर्किये का इस्तेमाल सिर्फ़ ठहरने के लिए करते हैं।

इसे भी पढ़ें: ड्रोन से ही नहीं की मदद बल्कि सहायता के लिए अपने सैन्य कर्मियों को भी भेजा इस्लामाबाद, पाकिस्तान के बाद अब तुर्की का इलाज करेगा भारत

तुर्की को हजारों करोड़ रुपए करोबार के रूर में टूरिज्म के रूप में मिलते थे। वो अब नहीं मिलेंगे। ये हिंदुस्तानियों ने तय कर लिया जाएगा। लेकिन तुर्की के राष्ट्रपति एर्गोगान फिर भी बेफ्रिक हैं। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन जारी रखने की बात कही है। एर्दोगान वो शख्स हैं जिन्होंने तुर्की की इकोनॉमी का बंटाधार कर दिया। जाहिर सी बात है कि ऐसे सनकी शख्स का बयान आना लाजिमी था। उन्होंने कहा है कि हम पाकिस्तन का समर्थन करते रहेंगे। हम नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं।  एर्दोगन ने फिर से अपने भाई पाकिस्तान को अटूट समर्थन दिया और पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अपना अनमोल भाई बताया।

इसे भी पढ़ें: Turkey से लेकर दागे गए 400 ड्रोन क्यों साबित हुए फुस्स, जानें Asidguard Songar Drone कितना असरदार है ?

इससे पहले शहबाज शरीफ ने अपने एक्स अकाउंट पर तुर्की के नेताओं को पाकिस्तान के प्रति उनके “मजबूत समर्थन और अटूट एकजुटता” तथा दोनों देशों के बीच “भाईचारे के संबंधों” को बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया था। शहबाज ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि मैं अपने प्रिय भाई राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मजबूत समर्थन और अटूट एकजुटता से बहुत प्रभावित हुआ। पाकिस्तान को तुर्की के साथ अपने दीर्घकालिक, समय-परीक्षणित और स्थायी भाईचारे के संबंधों पर गर्व है, जो प्रत्येक नई चुनौती के साथ और मजबूत होते गए हैं।

Loading

Back
Messenger