Breaking News

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की अग्निपरीक्षा, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी LSG

आईपीएल 2025 के बेहद अहम मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी। प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार रखने के लिए लखनऊ को इस मैच के साथ बाकी अन्य दो मुकाबले भी जीतने होंगे। LSG के कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे जिस कारण उनके लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। 
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 11 मैचों में पांच जीते हैं। एलएसजी का नेट रनरेट -0.469 है, जो उसका रास्ता और मुश्किल करता है। ऐसे में घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टीम की उम्मीद उसके स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, एडम मार्करम और आयुष बडोनी होंगे। हालांकि, अभी तक बल्ले से पूरी तरह फ्लॉफ रहे पंत पर भी आगे बढ़कर नेतृत्व करने का दबाव होगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब बाकी बचे मुकाबले औपचारिकता भर हैं। वह भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है। 
लखनऊ के खेल प्रेमी इस मुकाबले और लीग के दोबारा शुरू होने से खास उत्साहित। वे अपनी टीम सुपर जायंट्स का हौसला बढ़ाने के लिए तैयार है। एलएसजी लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद सोमवार को अपने होम घरेलू पर उतरेगा। उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती हार क्रम को तोड़ना है। लखनऊ इस सीजन में अपना 12वां और अपने होम ग्राउंड पर छठा मैच खेलेगी। वह पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। होम ग्राउंड पर उसे पांच में से तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जीत की पटरी पर लौटने के लिए मेजबान टीम को पिछली गलतियों से सबक लेकर हैदराबाद के खिलाफ हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करना होगा। 

Loading

Back
Messenger