Breaking News

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को इस पूर्व खिलाड़ी ने दिया कड़ा संदेश, जानें क्या कहा?

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 23 जुलाई से भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच खेलेगी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कड़ा संदेश दिया है। इरफान का कहना है कि बुमराह या तो टीम के लिए पूरी जान झोंक दें या फिर वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए चुनिंदा मैच खेलने के बजाय ठीक से आराम कर लो। ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले पठान ने बुमराह के अविश्वसनीय गेंदबाजी कौशल की तारीफ की, लेकिन साथ ही उनसे जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त प्रयास करने की भी अपील की।

पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे उनके कौशल बेहद पसंद है। वह बेहतरीन हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि जब आप भरात के लिए खेलते हैं तो आपको अपना सब कुछ देना होता है। जब आप पांच ओवर के स्पैल की बात करतें हैं तो जब रूट आते हैं तो आप छठा ओवर नहीं फेंक रहे होते। आपको अपना सब कुछ झोंकना होता है। या तो आप अपना सबकुछ झोंक देते हैं या फिर पूरी तरह आराम करते हैं। जब बात किसी देश या टीम की आती है जब आप किसी टीम के लिए खेलते हैं तो आप उनके लिए खेलते हैं। टीम हमेशा पहले आती है।

इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले ही तय था कि बुमराह को दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। लेकिन भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और दो मैच अभी और खेलने हैं। पठान ने स्पष्ट किया कि वह बुमराह की टीम के प्रति प्रतिबद्धता पर किसी भी तरह से सवाल नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं ये सवाल नहीं उठा रहा कि उन्होंने प्रयास नहीं किया है। उन्होंने ओवर फेंके हैं इसमें कोई संदेह नहीं। हालांकि जब टीम के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की बात आती है तो आपको ऐसा करना ही पड़ता है। 

Loading

Back
Messenger