Breaking News

प्रतियोगी परीक्षाओं में कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल का दबदबा l

प्रतियोगी परीक्षाओं में कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल का दबदबा l
कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के आर्यन प्रताप सिंह ने नीट परीक्षा पास की l

कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार नगरा बलिया के सत्र (2021  – 22 ) के छात्र आर्यन प्रताप सिंह ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके स्कूल को  गौरवान्वित किया |
आर्यन प्रताप सिंह का एम .बी.बी.एस के लिए लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल विश्रामपुर पलामू में हुआ हैl
आर्यन प्रताप सिंह की सफलता पर स्कूल के प्रबंधक एवं प्रवंधिका प्रमोद सिंह एवं रीता सिंह ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य आर पी पांडे ,एडमिन प्रियंका सिंह तथा समस्त  अध्यापकों ने भी बधाई दी।

Loading

Back
Messenger