Breaking News

‘घमंडिया गठबंधन का आया पहला रुझान’, Dharmendra Pradhan का विपक्ष पर निशाना, बोले- यह 2024 तक नहीं टिकेगा

2024 चुनाव को लेकर राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। एक ओर जहां एनडीए गठबंधन है तो वहीं दूसरी ओर 26 दलों का इंडिया गठबंधन है। इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 जुलाई को होने वाली है। इससे पहले आज दिल्ली को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक के बाद दावा किया गया कि दिल्ली में कांग्रेस सभी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस दिल्ली में किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी से गठबंधन के मूड में नहीं है। हालांकि, आम ने फिलहाल कांग्रेस के इस दावे को खारिज किया है। वहीं, भाजपा को विपक्ष पर तंज कसने का बड़ा मौका मिल गया है।
 

इसे भी पढ़ें: क्या TDP की NDA में होगी वापसी? Chandrababu Naidu बोले- सही समय आने पर इस बारे में बात करेंगे

विपक्षी गठबंधन पर तंज सकते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अब कांग्रेस दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है। साफ है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के पैरों से दरी खींच ली है। उन्होंने कहा कि ‘घमंडिया गठबंधन’ की तरफ से ये अभी पहला रुझान है। आगे कांग्रेस को यूपी में सपा, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, बिहार में RJD-JDU के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। कांग्रेस को या तो अकेले चुनाव लड़ना होगा या फिर किसी गठबंधन में तीसरे दर्जे की पार्टी रहकर पूरे देश में 100 सीट भी लड़ने को मिल पाना मुश्किल है। अब साफ हो रहा कि ‘घमंडिया गठबंधन’ केवल सदन में गतिरोध पैदा कर कामकाज रोकने की गलत नीयत व दिखावे के लिए बना था। यह गठबंधन ही 2024 तक नहीं टिकेगा।
 

इसे भी पढ़ें: विपक्ष को नहीं भाया PM Modi का भाषण, Gaurav Gogoi ने फिर कहा, अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे प्रधानमंत्री

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, ”तीन घंटे तक चली बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद रहे। हमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा गया है। यह तय हुआ है कि हम चुनाव सभी 7 सीटों पर लड़ेंगे। सात महीने बचे हैं और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी सात सीटों के लिए तैयारी करने के लिए कहा गया है।” सूत्रों ने कहा कि दिल्ली इकाई ने नेतृत्व को राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन नहीं करने का संकेत दिया है। कांग्रेस द्वारा दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की खबरों पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसी बातें आती रहेंगी। जब INDIA के घटक दल मिलकर बैठेंगे, जब सभी पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेगा तब पता चलेगा कि किस पार्टी को कौन सी सीटें मिल रही हैं।

Loading

Back
Messenger